-->

सिंहासन योग विधि और लाभ

सिंहासन योग विधि और लाभ सिंहासन योग विधि और लाभ
सिंहासन करते समय शरीर का आकार सिंह यानि Lion के समान होने के कारण इसे सिंहासन या Lion Pose कहा जाता हैं। सिंहासन योग के इतने लाभ है की इसे सर्व रोगहर आसन यानि सभी रोगों को दूर करनेवाला योग आसन भी कहा जाता हैं। 
  1. सिंहासन योग कैसे करे Sinhasan Yoga steps in Hindi 
  2. सिंहासन के लाभ Benefits of Sinhasan Yoga
इस आसन से चेहरी की झुर्रियां दूर होती है इसलिए इसके anti-aging गुणों का लाभ लेने के लिए इसे रोज सुबह अवश्य करना चाहिए। विशेष कर जिन बच्चों को हकलाने की समस्या होती है उनके लिए यह एक उपयोगी योग हैं। 

सिंहासन योग की विधि और लाभ संबंधी अधिक जानकारी निचे दी गयी हैं।

Simhasana yoga benefits in Hindi

सिंहासन योग की विधि और फायदे 


सिंहासन योग कैसे करे Sinhasan Yoga steps in Hindi

  • सबसे पहले एक स्वच्छ और समतल जगह पर एक दरी / चटाई बिछा दे। 
  • अब वज्रासन में बैठ जाए। वज्रासन में कैसे बैठे यह जानने के लिए यह पढ़े - वज्रासन विधि 
  • अब घुटनों को जितना हो सकें उतना दुरी पर रखे। 
  • अब अपने दोनों हातों को दोनों घुटनों के बिच इस तरह रखे की दोनों हातों की उंगलियाँ आपके शरीर की तरफ रहें। 
  • दोनों हातों को सीधा रख आगे की ओर झुके। 
  • सिर को पीछे की ओर रखकर जितना हो सके उतना मुंह खोलिए। 
  • जीभ / Tongue को बाहर निकालिए। 
  • आँखों को खोलकर भूमध्य (दोनों eyebrows के बिच माथे / Forehead के मध्य की ओर देखे।  
  • अब नाक से श्वास अंदर लेकर मुंह से धीरे-धीरे आवाज निकालते हुए श्वास बाहर छोड़े। 
  • स्वस्थ व्यक्ति ने इसे 10 बार रोज करना चाहिए। रोगी व्यक्ति कम से कम 15 से 30 बार करे। 
  • अगर किसी कारणवश आप वज्रासन में नहीं बैठ सकते है तो इस आसान को खुर्ची पर बैठ कर भी कर सकते हैं। 
  • आसन के अंत में फिर से वज्रासन में थोड़ी देर बैठ जाये और बाद में 5 मिनिट शवासन करे।  


सिंहासन के लाभ Benefits of Sinhasan Yoga

  1. कान, नाक और गले के रोग से पीड़ित व्यक्तिओ के लिए यह श्रेष्ठ आसन हैं। 
  2. जो बच्चे हकलाकर बोलते है उन्होंने यह आसन अवश्य करना चाहिए। 
  3. इस आसन से वाणी मधुर और स्पष्ट होती हैं। 
  4. अस्थमा के रोगियों में यह विशेष लाभकर हैं। 
  5. शरीर में प्राणवायु / Oxygen का संचारण ठीक से होता हैं। 
  6. मेरुदंड / Spine लचीला और मजबूत होता हैं। 
  7. मुंह की दुर्गन्ध उर करने के लिए यह उपयोगी आसन हैं। 
सिंहासन के और भी कुछ अन्य प्रकार है परन्तु यहाँ पर सबसे सरल और उपयोगी प्रकार की जानकारी दी गयी हैं। सिंहासन करने के ऐसे तो कोई विशेष सावधानी नहीं है पर अगर यह आसन करते समय आपको यदि कोई परेशानी होती है तो योग चिकित्सक की राय जरुर लेना चाहिए।

यह जानकारी अवश्य पढ़े :
  1. High Blood Pressure को कम करने के उपाय 
  2. गुनगुने पानी के साथ निम्बू और शहद लेने के फायदे !
  3. अब बालों का झड़ना रोकना है आसान !
  4. मोटापा कम करने के आसान उपाय !
  5. वजन बढ़ाने के उपाय !
  6. पेट की चर्बी कैसे कम करे ? पढ़े सरल उपाय 
  7. कब्ज / Constipation से छुटकारा पाने के घरेलु उपाय 
अगर आपको यह लेख उपयोगी लगता है और आप समझते है की यह लेख पढ़कर किसी के स्वास्थ्य को फायदा मिल सकता हैं तो कृपया इस लेख को निचे दिए गए बटन दबाकर अपने Google plus, Facebook  या Tweeter account पर share जरुर करे !
Keywords : Simhasana Yoga benefits in Hindi, सिंहासन योग विधि और लाभ 
देखे हमारे उपयोगी हिंदी स्वास्थ्य वीडियो ! Youtube 52k

Loading

रविवार, अगस्त 23, 2015 2018-09-18T08:59:08Z

1 टिप्पणी:

Follow Us