मूंगफली खाने के फायदे और नुकसान

पौष्टिक तत्वों से भरपूर मूंगफली (Peanuts) को गरीबों का बादाम कहा जाता है, क्योंकि यह सूखे मेवों से कई गुना किफायती और गुणकारी होता है। प्रोटीन का भरपूर खजाना मूंगफली में समाया होता है, साथ ही चिकनाई और नैसर्गिक शर्करा भी मौजूद होती है। शाकाहारी व्यक्तियों के लिए Protein का एक अच्छा स्त्रोत माना जाता है। 

समान मात्रा में अगर हम मूंगफली और दूध या एग ले तो इन दोनों से कई गुना ज्यादा प्रोटीन मूंगफली में पाया जाता है। मूंगफली का प्रोटीन दूध से मिलता जुलता होता है जबकि इसके चिकनाई घी से मिलती जुलती होती है। मूंगफली खाने से दूध, बादाम और घी तीनों की पूर्ति हो जाती है। स्वादिष्ट और पौष्टिक होने के कारण यह शरीर को ऊर्जा प्रदान करती है। मूंगफली को कच्चा या भून कर सेवन कर सकते हैं। मूंगफली से कई स्वादिष्ट व्यंजन भी बनाए जा सकते हैं। मूंगफली का तेल भी स्वाद और स्वास्थ्य के लिए प्रचलित है।

मूंगफली के गुण, उपयोग और मूंगफली खाने से होनेवाले फायदों की जानकारी निचे दी गयी हैं : 

मूंगफली खाने के फायदे  (Health Benefits of Peanuts in Hindi)

Health benefits of Peanuts in Hindi

मूंगफली में मौजूद पोषक तत्व 

करीब 100 gm मूंगफली में 166 कैलोरीज, 26 gm प्रोटीन, 49 gm कार्बोहाइड्रेट्स, 14 gm फैट्स, 2.6 gm फाइबर्स, 17 mg कैल्शियम, 203 mg पोटैशियम, 111 mg फॉस्फोरस, 88 mg सोडियम होता है। इतने सारे पौष्टिक तत्व से युक्त मूंगफली को एक संपूर्ण आहार माना जाता है। 

मूंगफली के गुण 

मूंगफली यह पाचन शक्ति को बढ़ाती है और खाने में रुचिकर होती है। इसमें तेल का अंश होने से यह वातनाशक होती है पर जो कि यह थोड़ी गर्म करती है इसलिए पित्तकर होती है। इसे सर्दी के मौसम में खाना ज्यादा अच्छा रहता है। 

मूंगफली खाने से क्या फायदे होते हैं ? Health benefits of eating Peanuts in Hindi

मूंगफली खाने से निचे दिए हुए स्वास्थ्य लाभ होते हैं :

  • पाचन शक्ति : मूंगफली खाने से पाचन शक्ति विकसित होती है और साथ ही भूक भी अच्छे से लगती है। 
  • स्तनपान : नित्य कच्ची मूंगफली खाने से दूध पिलाने वाली माताओं में दूध की मात्रा बढ़ती है। 
  • प्रेगनेंसी : सगर्भावस्था में 60 ग्राम मूंगफली नीत्य खाने से गर्भस्थ शिशु का विकास अच्छा होता है। इसमें विटामिन B 12 होता है। 
  • कब्ज : रोजाना मूंगफली खाने से और दूध पीने से कब्ज की समस्या से भी राहत मिलती है। 
  • कुपोषण : बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए उन्हें रोजाना मूंगफली खिलानी चाहिए। प्रोटीन का एक अच्छा स्त्रोत होने के साथ ही इसमें मौजूद अमाइनो एसिड बच्चों के विकास के लिए महत्वपूर्ण होता है। 
  • श्रेष्ठ आहार : बच्चों को खास तौर पर मूंगफली खिलाने की आदत डालनी चाहिए इससे उनका पोषण भी अच्छे से होगा और वह जंक फूड खाने से भी बचेंगे। आप चाहे तो बच्चों को मूंगफली और गुड़ भी खिला सकते हैं या मूंगफली की चिक्की, नमकीन मूंगफली, मुंगफली चाट आदि टेस्टी व्यंजन भी बनाकर खिला सकते है। 
  • हड्डियों की मजबूती : कैल्शियम और विटामिन डी का स्रोत होने से मूंगफली खाने से हड्डिया मजबूत होती है। अगर आप किसी कारणवश दूध नहीं पीते हो तो मूंगफली आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन है।
  • खांसी : मूंगफली गीली खांसी में भी उपयोगी है, इसके रोजाना सेवन से आमाशय और फेफड़ों को मजबूती मिलती है। अगर सर्दी के मौसम में मूंगफली खाएंगे तो शरीर गर्म रहेगा। 
  • कोलेस्ट्रॉल : रोजाना मूंगफली खाने से कोलेस्ट्रॉल भी नियंत्रित रहता है  और इसमें मौजूद तेल हार्ट फ्रेंडली होने से दिल की बीमारी होने का खतरा भी कम होता है। 
  • खून की कमी : हर रोज खाना खाने के बाद 50 से 100 ग्राम मूंगफली अगर हम खाए तो इससे खाने का पाचन भी अच्छा होता है, सेहत भी बनती है और खून की कमी नही होती है। 
  • कैंसर : मूंगफली में मौजूद तत्व त्वचा के कैंसर होने की संभावना को कम करते हैं। 
  • रूखी त्वचा : सर्दियों में त्वचा में सूखापन आ जाता है इसीलिए हर रोज मूंगफली का तेल, दूध और गुलाब जल मिलाकर त्वचा की मालिश करें और करीब 20 मिनट बाद नहाए। इससे त्वचा का रुखापन दूर हो कर त्वचा मुलायम होगी। 
  • मुलायम होट : नहाने से पहले प्रतिदिन थोड़ा मूंगफली का तेल लेकर होठों पर कुछ देर मसाज करें। होंठ मुलायम रहेंगे। 
  • विटामिन : प्रतिदिन 1 मुट्ठी मूंगफली खाना से आपके शरीर को प्रोटीन, विटामिन K, E, B, कैलोरीज आदि पोषक तत्व मिलेंगे। 
  • बढ़ती उम्र को रोके : ओमेगा 6 से युक्त मूंगफली त्वचा को मुलायम बनाए रखती है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स बढ़ती उम्र के लक्षण जैसे बारीक रेखाएं और झुर्रियों को जल्दी बनने से रोकता है। 

मुंगफली खाते वक्त यह सावधानी ले Side-effects of Peanuts in Hindi

  • मूंगफली को हर उम्र के लोग खा सकते हैं अगर किसी को गैस की शिकायत होती हो तो उन्हें मूंगफली को भून कर खाना चाहिए। 
  • मूंगफली को हमेशा छिलकों के साथ खाइए क्योंकि इस के छिलकों में भी विटामिंस का स्त्रोत रहता है। 
  • मूंगफली को पानी में कम से कम 6 घंटे भिगोकर फिर खाना चाहिए ताकि उसमें के कुछ हानिकारक तत्व निकल सके जिसे आयुर्वेद में पित्त कहा जाता है। बिना भिगोई हुई मूंगफली खाने से कई बार अरुचि और त्वचा पर दाने निकल सकते हैं या किसी को एलर्जी हो सकती है। 
  • मूंगफली को ऐसे ही या गुड के साथ या सब्जी, खिचड़ी, खीर आदि में डाल नित्य खाना चाहिए। यह वात विकारों को भी नष्ट करती है।
  • मूंगफली शरीर में गरमी करती है इसलिए पित्त प्रकृति के व्यक्ति को इसका सेवन सावधानी पूर्वक करना चाहिए। 
  • मूंगफली का जरूरत से ज्यादा सेवन कई बार एलर्जी लेकर आता है खासकर सेंसिटिव स्किन में , जैसे की शरीर पर चकत्ते, गले और मुंह पर सूजन या अस्थमा जैसे लक्षण इसीलिए इस तरह के कोई भी लक्षण दिखे तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और मुंगफली का सेवन बंद करें।

तो यह है मूंगफली के अनमोल फायदे। शाकाहारी व्यक्ति मूंगफली खा कर अपनी प्रोटीन की जरूरत को काफी हद तक पूरा कर सकते हैं इसलिए मूंगफली खाये सेहत बनाए।

अगर आपको Health benefits of eating Peanuts in Hindi यह स्वास्थ्य जानकारी पसंद आयी है तो कृपया इसे शेयर अवश्य करे !

Leave a comment

खून की कमी दूर करने के लिए खाएं ये सब्जियां इन 5 लक्षणों से पहचाने आपको Blood Cancer है या नहीं गर्मी में कौन सा फल खाना है सबसे फायदेमंद, जानकर हैरान रह जाएंगे! कई देशो में BAN है यह जानलेवा दवा ! सावधान !! डॉक्टर क्यों कहते हैं गर्मी में खाना चाहिए केला?