धनुरासन इस योग आसन में शरीर का आकर धनुष्य के समान होने के कारण इसे धनुरासन यह नाम दिया गया हैं। अंग्रेजी में इसे Bow Pose कहा जाता हैं। भुजंगासन, शलभासन और धनुरासन Yoga को क्रम में किया जाता हैं। इन तीनो आसनों को योगासनत्रयी कहा जाता हैं।
धनुरासन संबंधी अधिक जानकारी निचे दी गयी हैं :
इसे जरूर पढ़े - तनाव को दूर करने के लिए करे शिवलिंग हस्त मुद्रा
- धनुरासन की विधि Dhanurasana steps in Hindi
- धनुरासन के लाभ Dhanurasana benefits in Hindi
- धनुरासन करते समय क्या एहतियात बरतने चाहिए ?
धनुरासन संबंधी अधिक जानकारी निचे दी गयी हैं :
धनुरासन योग की विधि और फायदे
धनुरासन की विधि Dhanurasana steps in Hindi
- सबसे प्रथम एक स्वच्छ और समतल जगह पर एक दरी या चटाई बिछा दे।
- पेट के बल लेट जाए।
- पैरों को घुटनों (Knee) में मोड़कर एडियों (Heel) को कूल्हों (Hips) पर ले आए।
- दोनों पैरो के टखनों (Ankle) को हाथों से पकड़िये।
- अब हाथों को सीधा रखते हुए पैरों को पीछे की ओर खींचना हैं और कूल्हों के ऊपर उठाना हैं। यह क्रिया करते समय श्वास अंदर लेना हैं।
- इसी समय जांघो (Thighs) को और सिर को जमीन से जितना ऊपर उठा सकते है उतना अपने क्षमतानुसार प्रयास करें।
- दोनों घुटनों को साथ में रखने का प्रयास करें।
- यह क्रिया आप अपने क्षमतानुसार 10 से 20 सेकंड तक करे और इस दरम्यान दीर्घ श्वसन लेना और छोड़ना चालू रखे।
- अगर आप जांघों को नहीं उठा सकते है तो केवल सिर भी उठा सकते हैं। इसे सरल धनुरासन कहा जाता हैं।
- अंत में श्वास छोड़ते हुए पैरो को और सिने को जमींन पर धीरे से रखना हैं।
धनुरासन करते समय क्या एहतियात बरतने चाहिए ?
धनुरासन करते समय निचे दिए हुए एहतियात बरतने चाहिए :
- हर्निया, पेट में अल्सर, उच्च रक्तचाप, गर्दन में चोट, पेट का ऑपरेशन, सिरदर्द, माइग्रेन और आंत की बीमारी से पीड़ित व्यक्तिओं को यह आसन नहीं करना चाहिए।
- गर्भिणी महिला को यह आसन नहीं करना चाहिए।
- अत्यधिक कमर दर्द होने पर प्रारंभ में केवल सरल धनुरासन करे और अभ्यास के साथ धनुरासन करना चाहिए।
धनुरासन के लाभ Dhanurasana benefits in Hindi
- पाचन प्रणाली मजबूत होती हैं।
- रीढ़ की हड्डी लचीली और मजबूत बनती हैं।
- मलबद्धता, अजीर्ण और पाचन से जुड़े विकार दूर होते हैं।
- धनुरासन करने से पेट की अतिरिक्त चर्बी कम होती हैं और मोटापा कम होता हैं।
- महिलाओं में यह आसन करने मासिक धर्म संबंधी विकार दूर करने में मदद मिलती हैं।
- पैर और कंधो के स्नायु मजबूत होते हैं।
इसे जरूर पढ़े - तनाव को दूर करने के लिए करे शिवलिंग हस्त मुद्रा
अगर आपको यह लेख उपयोगी लगता है और आप समझते है की यह लेख पढ़कर किसी के स्वास्थ्य को फायदा मिल सकता हैं तो कृपया इस लेख को निचे दिए गए बटन दबाकर अपने Google plus, Facebook या Tweeter account पर share जरुर करे !
Keywords : DhanurasanaYoga benefits in Hindi, धनुरासन योग : विधि और लाभ, धनुरासन के फायदे
Keywords : DhanurasanaYoga benefits in Hindi, धनुरासन योग : विधि और लाभ, धनुरासन के फायदे
Dhanush asan is very good for abdomen and spine,cervical spodylosis.
जवाब देंहटाएंVery good asan for reduce fat
जवाब देंहटाएं