एक माँ होते हुये क्या आपने कभी इस बात पर गौर
किया है चांदी के बर्तनों में ऐसा क्या है जो हमारे बुर्जुगों को यह सलाह देने के लिये
प्रेरित करता है कि बच्चों को खाने-पिलाने के लिए चाँदी के बर्तनों इस्तेमाल किया जाए? गर्भवती माताओं
और बच्चों से जुड़ी रस्मों में खासतौर पर चांदी के उपहार ही देने को अहमियत क्यों दी
जाती है?
जाहिर तौर पर, ऐसा माना जाता है कि चांदी की
कीटाणुओं से लड़ने वाली खूबियां शिशु की रोग प्रतिकारक ताकत बढ़ाने में मददगार होती हैं
इसलिए नई माताओं को अपने शिशु को चांदी के चम्मच से खाने-पिलाने के लिये सलाह दी जाती
है।
हम बस आंख बंद करके अपने बड़ों की मान्यता और
उनके तर्जुबे पर भरोसा कर लेते है पर हम आज इस लेख में आपको बच्चों को चांदी के बर्तनों में
खाने-पिलाने से होने वाले 5 रोगनाशक फायदों के बारे में बताएँगे।
बच्चों को चांदी के बर्तनों में खिलाने के फायदे Health benefits of Silver utensils in Hindi
बच्चों को चांदी के बर्तनों में खिलाने के प्रमुख 5 फायदे इस प्रकार हैं :
1. चांदी में कीटाणू नहीं पनपते
ऐसा माना जाता है कि चांदी 100 प्रतिषत कीटाणु
मुक्त होती है। इसी वजह से हमारे बड़े यह सलाह देते हैं कि बच्चों को दी जाने वाली खाने-पीने
की चीजें चांदी के बर्तनों में दी जाएं। इसके साथ-साथ यह भी सच्चाई है कि चांदी में
कीटाणु नहीं पनप सकते,
इसलिये इन बर्तनों में कीटाणु खत्म करने के लिए किसी खास साफ-सफाई की
जरूरत नहीं होती बस गर्म पानी से साधारण धुलाई करने से भी यह बर्तन दुबारा इस्तेामाल
किये जा सकते हैं।
2. चांदी बच्चों की रोग प्रतिकारक ताकत / Immunity बढ़ाती है
कीटाणू खत्म कर देने वाली खूबी होने की वजह से
चांदी के बर्तनों में खाने-पीने से शिशुओं और बच्चों की रोग प्रतिकारक ताकत बढ़ती है।
इसकी दूसरी खासियत यह है कि चांदी के बर्तन में गर्म खाना परोसे जाने पर इसका असर हमारे
खाने पर भी होता है क्योंकि कीटाणू खत्म करने वाली खूबियां खाने में मिल जाती हैं
इसीलिये शिशु और बच्चों को खाने-पीने में चांदी के बर्तनों के इस्तेमाल पर जोर दिया
जाता है।
3. चांदी का गैर-विषाक्त होना
चांदी में गैर-विषाक्त या जहरीले तत्वों के खात्मे
की खूबी होना एक बहस का मुद्दा है क्योंकि खालिस चांदी को जहरीला माना जाता है, पर दूसरी ओर
यह मान्यता भी है कि खालिस चांदी को तपा कर बने बर्तनों में गैर-विषाक्तता बढ़ जाती
है और इसमें जहरीले तत्वों का खात्मा करने का गुण आ जाता है इसीलिये ऐसा विश्वास है
कि चांदी के बर्तन में खाने-पीने से न केवल जहरीले तत्वों से बचाव होता है बल्कि बच्चों
की रोग प्रतिकारक ताकत भी बढ़ती है।
4. चांदी तरल चीजों की ताजगी बनाए रखती
है
ऐसा माना जाता है कि चांदी के बर्तन में पानी
या कोई अन्य तरल चीजों के रखे जाने पर इनकी ताजगी काफी समय तक बरकरार रहती है। पुराने
समय मे, राजा-महाराजा अपने पीने के पानी और यहां तक कि शराब को भी चांदी की सुराही
में रखा करते जिससे उसका स्वाद और ताजापन बरकरार रहे।
5. शरीर के तापमान को काबू में रखती है
चांदी में शिशु और बच्चों को फायदा पहुंचाने
वाली हजारों खूबियां होती हैं और इनमें से एक है कि चांदी का इस्तेमाल हमारे शरीर के
तापमान को काबू में रखता है और सामान्य बनाये रखता है और जाहिर तौर पर यही वजह है कि
नवजात शिशुओं को पहनाये जाने वाले सामान चांदी के बने होते हैं।
यदि आप भी चांदी के अन्य दूसरे फायदों के बारे
में जानती हैं तों हमे बतायें।
यह लेख हमारे साथ Parentune team ने साझा किया हैं। Parentune भारत की सबसे तेजी से बढ़ने वाली पेरेंटिंग कम्युनिटी है जो पेरेंट्स को अपने बच्चों के लिए उपयुक्त सलाह और सहयोग देती हैं। और जाने Parentune के बारे में - http://www.parentune.com/
यह लेख हमारे साथ Parentune team ने साझा किया हैं। Parentune भारत की सबसे तेजी से बढ़ने वाली पेरेंटिंग कम्युनिटी है जो पेरेंट्स को अपने बच्चों के लिए उपयुक्त सलाह और सहयोग देती हैं। और जाने Parentune के बारे में - http://www.parentune.com/
अगर यह बच्चों के खानपान के लिए चांदी के बर्तनों के लाभ की जानकारी आपको उपयोगी लगी है तो कृपया इसे शेयर अवश्य करे !
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें