-->

साइनस / Sinusitis का कारण, लक्षण और निदान

साइनस / Sinusitis का कारण, लक्षण और निदान साइनस / Sinusitis का कारण, लक्षण और निदान
आज भारत में हर 5 में से एक व्यक्ति साइनस की समस्या से पीड़ित हैं। हमारे शरीर की खोपड़ी (Skull) में हवा भरी हुई खाली जगह (cavity) होती है जिसे साइनस (Sinus) कहा जाता हैं। साइनस हमारे सर को हल्कापन और सांस लेते समय हवा की नमी से युक्त करते हैं। हमारे शरीर में 4 प्रकार के साइनस की जोड़ी (pair) होते है जो की माथे (forehead) के पीछे Frontal Sinus, गाल (cheek) के पीछे Maxillary Sinus, आँखों (Eyes) के पीछे Sphenoidal Sinus और नाक (Nose) के दोनों ओर Ethmoidal Sinus होते हैं।

वायरस, फंगस या बक्टेरिया के संक्रमण के कारण साइनस के अन्दर की चिपचिपी झिल्ली में सुजन आने की स्तिथि को साइनोसाइटिस (Sinusitis) कहा जाता हैं। इस सुजन के कारण साइनस के अन्दर से नाक तक जानेवाली नली में अवरोध निर्माण हो जाता है और साइनस के भीतर कफ जमना शुरू हो जाता हैं। इस कारण संक्रमण होने पर साइनस को स्पर्श करने पर अत्यंत वेदना होती हैं।

विश्वभर में 15 से 20 % व्यक्ति साइनोसाइटिस / साइनस की समस्या से पीड़ित हैं। यह समस्या बच्चों की तुलना में बड़ों में अधिक पाई जाती हैं। 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों में यह समस्या कम पायी जाती हैं। आजकल AC और ठन्डे पानी पिने का चलन अधिक बढ़ जाने के कारण साइनस रोग से पीड़ित व्यक्तिओं में तेजी से इजाफा हो रहा हैं।

साइनोसाइटिस / साइनस के कारण, लक्षण, प्रकार और निदान से जुडी अधिक जानकारी निचे दी गयी हैं :

causes-symptoms-diagnosis-lakshan-sinus-in-hindi

साइनस के क्या कारण हैं ?
Causes of Sinusitis in Hindi

साइनस का प्रमुख कारण साइनस के अन्दर की चिपचिपी झिल्ली में सुजन आना हैं। यह सूजन निचे दिए हुए कारणों से आ सकती हैं :
  1. फंगस, वायरस या बैक्टीरिया का संक्रमण 
  2. नाक की हड्डी टेढ़ी होना (Deviated Nasal Septum)
  3. एलर्जी 
  4. नाक के अंदर पोलिप (Polyp)
  5. धूम्रपान 

साइनस के कितने प्रकार हैं ?
Types of Sinusitis in Hindi

साइनस के प्रमुख प्रकार इस प्रकार हैं :
  1. तीव्र साइनोसाइटिस (Acute Sinusitis) : इस प्रकार में लक्षण अचानक शुरू होकर 2 से 4 हफ़्तों तक तकलीफ रहती हैं। 
  2. मध्यम तीव्र साइनोसाइटिस (Sub Acute Sinusitis) : इस प्रकार में साइनस में सूजन 4 से 12 हफ़्तों तक रहती हैं। 
  3. जीर्ण साइनोसाइटिस (Chronic Sinusitis) : इस प्रकार में लक्षण 12 हफ़्तों से अधिक समय तक रहता हैं। 
  4. आवर्तक साइनोसाइटिस (Recurrent Sinusitis) : इस प्रकार में रोगी को सालभर बार - बार  साइनोसाइटिस की समस्या निर्माण होती हैं।

साइनस के लक्षण क्या हैं ?
Symptoms of Sinusitis in Hindi

साइनोसाइटिस के लक्षण इस प्रकार हैं :
  1. साइनस के स्थान पर दबाने से दर्द होना 
  2. नाक कफ से बंद होना या नाक बहना 
  3. कोई गंध (smell) न आना 
  4. सिरदर्द, सर आगे झुकाने या लेटने पर सिरदर्द बढ़ जाना 
  5. खांसी या कफ जमना 
  6. बुखार 
  7. मुंह से दुर्गन्ध आना 
  8. दांत में दर्द 
  9. नाक से सफ़ेद, हरा या पिला कफ निकलना 
  10. चहरे पर सूजन 

साइनस का निदान कैसे किया जाता हैं ?
Diagnosis of Sinusitis in Hindi

साइनोसाइटिस या आम भाषा में जिसे साइनस कहा जाता है इसका निदान करने के लिए डॉक्टर कई तरह के परिक्षण करते हैं :
  • शारीरिक परिक्षण : डॉक्टर रोगी की शारीरिक परिक्षण करते है जैसे की साइनस की जगह पर दबाकर दर्द है या नहीं यह देखना, टोर्च से नाक की जांच करना, नाक की हड्डी टेढ़ी है या नाक में कोई सूजन या पोलिप (गाँठ) तो नहीं हैं। 
  • रक्त परिक्षण : शारीरिक परिक्षण के साथ शरीर में कोई इन्फेक्शन तो नहीं है यह देखने के लिए रोगी का रक्त परिक्षण भी किया जाता हैं।  
  • यन्त्र परिक्षण : इसके अलावा डॉक्टर साइनस का निदान करने के लिए नाक की दूरबीन से जांच, चेहरा का एक्सरे / सी टी स्कैन/ एम आर आई जैसी जांच भी करते हैं। 
साइनस का निदान करने के बाद डॉक्टर रोगी को साइनस से राहत मिलने के लिए विविध औषधि और सलाह लिखकर देते हैं। साइनस बीमारी का उपचार और घरेलु उपाय की अधिक जानकारी पढ़ने के लिए यहाँ click करे - साइनस का आयुर्वेदिक उपचार और घरेलु उपाय !

अगर आपको यह लेख उपयोगी लगता है तो कृपया इस लेख को निचे दिए गए बटन दबाकर अपने Google plus, Facebook, Whatsapp या Tweeter account पर share करे !
देखे हमारे उपयोगी हिंदी स्वास्थ्य वीडियो ! Youtube 52k

Loading

मंगलवार, अक्तूबर 25, 2016 2016-10-25T11:47:12Z

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Follow Us