-->

Free Health Tips on Whatsapp in Hindi

Free Health Tips on Whatsapp in Hindi Free Health Tips on Whatsapp in Hindi
आजकल ज्यादातर लोगों के पास स्मार्टफोन है और लगभग हर स्मार्टफोन में Whatsapp भी जरूर होता ही हैं। Tweeter और Facebook जैसे social media की तरह Whatsapp भी लोगो से जुड़ने का बड़ा माध्यम बन गया हैं। निरोगिकाया इस स्वास्थ्य ब्लॉग पर हमारी कोशिश रहती है की स्वास्थ्य से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी सरल हिंदी भाषा में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक आसानी से पहुंचे और लोगों में अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पढ़े।

Social media के माध्यम से लोगों तक पहुचने के लिए हमने Google Plus, Facebook और Tweeter पर पहले ही Nirogikaya page बना चुके हैं। अब Whatsapp के माध्यम से आप तक पहुचने के लिए 7359115501 इस नंबर पर Nirogikaya Health Broadcast List शुरू की जा रही हैं।

इस नंबर से जुड़ने के लिए क्या करना है और इसके क्या लाभ है इसकी जानकारी निचे दी गयी हैं :
free-health-tips-in-hindi-on-whatsapp-broadcast
  • निरोगिकाया पर Whatsapp से जुड़ने के लिए हमें केवल अपने Whatsapp नंबर से ADD ME लिखकर अपना नाम और शहर का नाम हिंदी अथवा English में लिखकर 7359115501 (नया नंबर) इस नंबर whatsapp message भेजे। 
  • निरोगिकाया के Whatsapp number पर आपका संदेश मिलने पर आपको Broadcast list में शामिल किया जायेंगा।
  • आपका ADD ME सन्देश मिलने का मतलब यह है की आप हमें स्वास्थ्य से जुड़े सन्देश आपको भेजने की अनुमति देते हैं। 
  • अपने मोबाइल में हमारे सन्देश मिलने के लिए जरुरी है की आप 7359115501 यह नंबर Nirogikaya नाम से save करे। अगर आपके मोबले में हमारा नंबर save नहीं होंगा तो आप तक हमारे स्वास्थ्य सन्देश पहुचने में दिक्कत आ सकती हैं। 
  • यह एक Broadcast list होने की वजह से आपका नंबर और नाम किसी भी अन्य व्यक्ति के साथ share नहीं किया जायेंगा। 
  • निरोगिकाया के साथ Whatsapp से जुड़ने पर आपको सेहत से जुडी उपयोगी जानकारी मैसेज, फोटो या वीडियो के रूप में नियमित समय पर मिलती रहेंगी जिसे आप अपने अन्य Whatsapp friends या group में भी share कर सकते हैं। 
  • अगर आपके पास स्वास्थ्य से जुडी कोई महत्वपूर्ण जानकारी फोटो, सन्देश या वीडियो के रूप में हैं तो उसे आप हमें भेज सकते हैं। हम उसे सभी लोगो के साथ अवश्य share करेंगे। 
  • आप अपनी सेहत से जुडी समस्या हमें whatsapp पर लिखकर भी भेज सकते है जिसका जवाब समय मिलने पर दिया जायेंगा। सिर्फ आवश्यक और विस्तार में पूछे गए सवालों का ही जवाब दिया जायेंगा इसलिए अपने सवाल से जुडी जानकारी विस्तार में दीजिये। 
  • निरोगिकाया पर स्वास्थ्य लेख लिखने के साथ मुझे अपने हॉस्पिटल में रोगियों की जांच भी करनी होती है इसलिए कभी आपके सन्देश के जवाब देरी से भी मिल सकते हैं। इसके लिए जिन प्रश्नों का जवाब ब्लॉग पर पूछे गए प्रश्नों में दिया गया है उसे कृपया न दोहराए। 
  • इस नंबर पर incoming calls को block किये जाने के कारण whatsapp call, video call या सामान्य call का जवाब नहीं दिया जायेंगा। यह मेरा पर्सनल मोबाइल नंबर नहीं है इसलिए कृपया इसपर फोन न करे .
  • किसी भी प्रकार के अभद्र या अश्लील मैसेज इस नंबर से नहीं भेजे जायेंगे। 
  • अगर कोई व्यक्ति इस Whatsapp नंबर पर अभद्र या अश्लील मैसेज भेजता है तो उसे block किया जायेंगा।  
  • अगर आपको भविष्य में हमारे मैसेज नहीं चाहिए तो हमें EXIT ME सन्देश लिखकर भेजना हैं जिससे आपको सन्देश भेजना बंद किया जायेंगा। 
  • आपसे निवेदन है की हमारे मैसेज अन्य ग्रुप या मित्रों के साथ share करे ताकि स्वास्थ्य से जुडी अहम जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक आसानी से पहुंच सके। 
अगर आपके मन में Nirogikaya Whatsapp Broadcast list से जुड़ा कोई प्रश्न है तो उसे निचे comment में या Contact Us में लिखकर हमें भेजे।
धन्यवाद !

यह जानकारी अवश्य पढ़े :
  1. High Blood Pressure को कम करने के उपाय 
  2. गुनगुने पानीके साथ निम्बू और शहद लेने के फायदे !
  3. अब बालों का झड़ना रोकना है आसान !
  4. मोटापा कम करने के आसान उपाय !
  5. वजन बढ़ाने के उपाय !
  6. पेट की चर्बी कैसे कम करे ? पढ़े सरल उपाय 
  7. कब्ज / Constipation से छुटकारा पाने के घरेलु उपाय 
देखे हमारे उपयोगी हिंदी स्वास्थ्य वीडियो ! Youtube 52k

Loading

बुधवार, फ़रवरी 24, 2016 2018-04-21T12:00:57Z

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Follow Us