-->

डायबिटीज क्या हैं ? Diabetes in Hindi

डायबिटीज क्या हैं ? Diabetes in Hindi डायबिटीज क्या हैं ? Diabetes in Hindi
आज दुनिया में सबसे अधिक मधुमेह या Diabetes के रोगी भारत में है। ऐसा अनुमान है की भारत में ५ करोड़ से भी ज्यादा लोग मधुमेह से पीड़ित है। भारत में लगभग हर 5 वें व्यक्ति को डायबिटीज है। मधुमेह विष की तरह धीरे-धीरे शरीर में फैलकर शरीर को अन्दर से कई अन्य बिमारियो से ग्रसित कर देता है इसीलिए इसे Slow Poison भी कहा जाता है।
  1. डायबिटीज क्या होता हैं ?What is Diabetes in Hindi 
  2. डायबिटीज के प्रकार Diabetes types in Hindi 
  3. डायबिटीज का निदान कैसे किया जाता है ? Diabetes diagnosis in Hindi 
मधुमेह को बोलचाल की भाषा में 'शक्कर की बीमारी' भी कहते है। आज के दौडभाग के हमारे advance युग में भले ही लोगो के बोली से मिठास खो गई है पर तनाव और आरामदेह जीवन के कारन खून में जरुरत से ज्यादा शक्कर की मात्रा होने से अनेक लोग मधुमेह से ग्रसित हो रहे है।

मधुमेह या डायबिटीज क्या है और इससे जुडी अधिक महत्त्वपर्ण जानकारी निचे दी गयी हैं :

diabetes-in-hindi

डायबिटीज क्या हैं ? Diabetes in Hindi


डायबिटीज क्या होता हैं ?What is Diabetes in Hindi

खून में शक्कर की मात्रा को नियंत्रण में रखने के काम इन्सुलिन (Insulin) करता है। इन्सुलिन के कारन हमारे शरीर के पेशियों को शक्कर (Glucose) द्वारा उर्जा प्राप्त होती है। अगर शरीर में किसी कारन इन्सुलिन का निर्माण कम प्रमाण में होते है या इन्सुलिन की कार्यक्षमता कम हो जाती है तो खून में शक्कर का ठीक से उपयोग नहीं होता है और इसकी वजह से blood में sugar level बढ़ जाता हैं।

डायबिटीज के प्रकार Diabetes types in Hindi 



Type 1 Diabetes - Insulin Dependent Diabetes Mellitus (IDDM)

इस प्रकार के मधुमेह में अग्नाशय (Pancreas) के अन्दर इन्सुलिन का निर्माण बहुत कम या  बिलकुल भी नहीं होता है। इस वजह से खून में बढ़ी हुई ग्लूकोस  की मात्रा को कम करने हेतु  इंजेक्शन द्वारा इन्सुलिन लेना पड़ता है। 
  • ज्यादातर बच्चो,किशोरों या युवा व्यस्को में देखा जाता है।  
  • शरीर बहुत कम या बिलकुल भी इन्सुलिन नहीं बनता है।  
  • रोज इन्सुलिन का इंजेक्शन लगाने की जरुरत पड़ती है। 

Type 2 Diabetes - Non-Insulin Dependent Diabetes Mellitus (NIDDM)

इस प्रकार के मधुमेह में अग्नाशय (Pancreas) के अन्दर इन्सुलिन का निर्माण कम प्रमाण में होता है या फिर जो इन्सुलिन तयार होता है उसकी कार्यक्षमता कम होती है। खून में बढ़ी हुई ग्लूकोस की level को कम करने हेतु दवा लेने की जरुरत पड़ती है। दवा लेने पर भी खुन में ग्लूकोस की मात्रा काबू में न आने पर इन्सुलिन दिया जाता है। 
  • यह सबसे आम प्रकार का डायबिटीज हैं।
  • ज्यादातर व्यस्को में देखा जाता है,लेकिन अधिक मोटापा दर की वजह से किशोरों और युवा व्यस्को में भी पाया जाने लगा है।  
  • मुख्या रूप से जीवनशैली से सम्बंधित कारको और अनुवांशिकता की वजह से होता है। 
  • कुछ मरीजो में दवा के साथ इन्सुलिन की जरुरत पड़ती है। 

Gestational Diabetes / गर्भावस्था में मधुमेह 

गर्भावस्था के दौरान गर्भ में पल रहे शिशु को ग्लूकोस की अधिक जरुरत होती है। गर्भावस्था के दौरान स्त्री के शरीर में Hormones में होने वाले बदलाव के कारन इन्सुलिन की कार्यक्षमता कम हो जाती है और खून में ग्लूकोस ही मात्रा बढ़ने से मधुमेह हो जाता है।
  • गर्भावस्था के दौरान कुछ स्त्रियों को डायबिटीज हो सकता है। 
  • यह रोग लगभग 80% स्त्रियों में प्रसव होने के बाद ठीक हो जाता है और कुछ स्त्रियों में हमेशा के लिए हो जाता है।   
  • पढ़े - प्रेगनेंसी डायबिटीज के कारण और उपचार 

डायबिटीज का निदान कैसे किया जाता है ? Diabetes diagnosis in Hindi

मधुमेह का निदान करने के लिए मधुमेह के लक्षण पाए जाने वाले व्यक्तियों में निचे दिए गए जाँच किये जाते है।
  1. 8 से 10 घंटे खाली पेट रहने के बाद अगर  प्लाज्मा ग्लूकोस (Fasting Blood Sugar) की मात्रा 126 mg/dl  से ज्यादा आने पर मधुमेह का निदान होता है।  
  2. भोजन शुरू करने के दो घंटे बाद प्लाज्मा ग्लूकोस (Post Prandial Blood Sugar) की मात्रा  200 mg /dl से ज्यादा  आने पर मधुमेह का निदान होता है।  
  3. HbA1C की जाँच जिसकी मात्रा 7% से ज्यादा आने पर  आने पर मधुमेह का निदान होता है।  
  4. Oral Glucose Tolerance Test ( OGTT ) जिसमे प्लाज्मा ग्लूकोस की मात्रा  200 mg /dl से ज्यादा आने पर मधुमेह का निदान होता है।  
अगर आपके घर में किसी को मधुमेह है या फिर आप मोटापे के शिकार है तो आपको अलर्ट रहना चाहिए।

अवश्य पढ़े - डायबिटीज के लक्षण क्या हैं ?

अगर आपको यह लेख उपयोगी लगता है तो कृपया इस लेख को निचे दिए गए बटन दबाकर अपने Google plus, Facebook या Tweeter account पर share करे !
देखे हमारे उपयोगी हिंदी स्वास्थ्य वीडियो ! Youtube 52k

Loading

गुरुवार, अगस्त 01, 2013 2018-08-20T10:03:09Z

1 टिप्पणी:

  1. It's been good to see your blog when I always look for such type of blogs. Thanks for your sharing. I have been really impressed by going through this awesome info.Recently i have read a very good online review about Diet Plan that will help you to loosing weight Easily.

    जवाब देंहटाएं

Follow Us